कैसे इंटरनेट पर डार्क वेब से रहें हमेशा सावधान ?

डार्क वेब या दीप वेब क्या है ?

दीप वेब और डार्क वेब इंटरनेट का वह हिस्सा है जो की पूरी तरह से encrypted है तथा इसे गूगल जेसे सर्च इंजन्स से एक्सेस नही किया जा सकता है जिसे टोर या आई2पी जेसे प्राइवेट VPN से ही एक्सेस किया जा सकता है ,जहा साइबर क्राइम के अपराधी सक्रिय रहते है | यहाँ वे इन्टरनेट पर ऑनलाइन युसर्स के डेटा का भी व्यापर करते है और वेब के उन हिस्सों से बचने की कोशिश करते है जिन्हें ट्रैक करना आसन है |

साइबर अपराधी क्या कर रहें है ?

अधिकांश देशो में डार्क वेब पर VPN प्रॉक्सी नेटवर्क का उपयोग करना अथवा एम्पायर मार्केट ,ड्रीम मार्केट और नाइटमेयर मार्केट जैसे डार्क वेब पर बाजारों का दौरा करना आमतौर पर क़ानूनी है | जब तक आप शोषण सामग्री को नहीं देखते है या आपने अवैध वस्तुओ और सेवाओ को खरीदने और बेचने की कोशिश नहीं की है , य्त्ब तक अधिकांश दुनिया में आप साइबर कानून को नहीं तोड़ते है |

डार्क वेब पर बाजारों में आमतौर पर अवेध चीजे को सबसे ज्यादा बेचा जाता है जैसे मेलवेयर ,फ़र्मवेयर , चोरी के डेबिट कार्ड और बेंकिंग कि सामग्री आदि | सायबर अटैक सेवाओ को भी उन्ही बाजारों में बेचा जाता है

क्या सावधानी रखे ?

आप अपनी कम्पनी को सुरक्षा उपायों और सिक्यूरिटी प्रोटोकाल लगा क्र उस नुकशान से बच सकते है | अपने देवीचे के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेर का उपयोग करें | इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप अपने कंप्यूटर को किसी पासवर्ड से सिक्योर करें तो पासवर्ड हमेशा ही मजबूत होना चाहिए। पासवर्ड का क्रिएशन अक्षर, चिन्ह और अंक का मेल (Combining letters, symbols and numbers) हो तो यह बहुत प्रभावशाली माना जाता है।

Share:

No comments:

Post a Comment

Don't Spam Links Here

Pageviews past week

Ad Home

Explore Day is a tech gaming information blog that offers a wide range of insights and updates in the world of gaming and technology. Whether you're a casual gamer or a dedicated enthusiast, Explore Day provides a platform to explore the latest trends, news, and reviews in the gaming industry.