यदि आप अपने पर्सनल इस्तमाल या वेब साइट या किसी प्रेजेंटेशन के लिए अच्छी क्वालिटी की इमेज चाहते हो , तो आपको गूगल के सर्च नतीजे में उपलब्ध कोई भी इमेज इस्तमाल करने से बचना चाहिए | ये तस्वीरे Copyright के अधीन हों सकती हे और इसका बिना इमेज के मालिक से बात करें बिना डालना आपको परेशानी में डाल सकता है | अब में बताउगा कुछ एसी वेबसाइट जहा आप copyright फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है|
1.फ्रीरेंज (freerange)
यह ऐसी वेबसाइट है, जो एक्वलिंसेस लाइसेंस के अधीन काम करती है | आप यहाँ मोजूद किसी भी इमेज को पर्सनल और वेबसाइट किसी भी रूप में इस्तमाल कर सकते है | यहाँ आपको आरोपण (attribution) देने की भी जरुरत नही है | वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें - Here

2.अनस्प्लैश (unsplash)
इस वेबसाइट पर भी आप कामर्शियल या नान-कामर्शियल इस्तमाल के लिए
तस्वीरों को बिना किसी शर्त के डाउनलोड कर सकते है | आप इन तस्वीरों को मॉडिफाइड
क्र डिस्ट्रीब्यूट भी कर सकते है | वर्तमान में covid-19 श्रेणी भी जोडी गई है |

3.पेक्सल्स (pexels)
टैलेंटेड क्रिएटर्स के बेस्ट फ्री स्टॉक फोटोज और वीडियोज की तलाश
में है तो आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते है | इसका लाइसेन्स भी आपको तस्वीरों और
विडियो को किसी भी रूप में या मिडिया कर इस्तमाल करने देता है |

4.लाइफ ऑफ पिक्स (lifeofpix)
यदि आप फ्री हाई-Resolution फोटोग्राफी की तलाश है तो आप इस
वेबसाइट की मदद ले सकते है | यहाँ भी बहुत सारी श्रेणिया दी गई है |

No comments:
Post a Comment
Don't Spam Links Here