अगर आपका स्मार्टफोन खो जाये तोह टेंशन हो सकती है | अब तकनीकी की मदद से खोया हुआ फोन प्राप्त कर सकते है | अगर आपका एंड्राइड स्मार्टफोन नही मिल रहा है तो आप सीधे गूगल डीवाइस मेनेजर पर जाकर भी अपना स्मार्टफोन एक्सेस कर सकते है | वहा पर आपको मोबाइल को लॉक करने और कंटेंट को हटाने का भी विकल्प मिलेगा | एंड्राइड के लिए सुविधा इस्तमाल करना काफी आसन है |
एंड्राइड फोन
आज के दौर में हर व्यक्ति के लिए स्मार्टफोन लाइफ बन चुका है | अगर फोन गुम हो जाये तोह बड़ी मुस्किल हो जाती है | कई बार यह हमसे गुम हो जाता है तो कई बार कही रख कर भूल जाते है | अब गूगल ने इस परेशानी को दूर करने का नया फीचर तेयार किया है | गूगल के इस फीचर की मदद से बहोत आसानी से अपना फोन मिल सकता है | अब एंड्राइड फोन को खोजना बहुत आसान है |
सबसे पहले गूगल होम पेज खोलना होगा | यहाँ पर उस गूगल अकाउंट आईडी से साइन इन करे , जो अपने अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में रजिस्टर की है | इसके बाद गूगल होम सर्च बार पर टाइप करके सर्च कीजिए Where’s my phone? जैसे ही आप यह सर्च करेगे आपके सामने एक Map खुल जाएगा | इस Map में कुछ ही देर में आपके फोने की Location दिख जाएगी | गूगल आपके Smart Phone की Location Track करेगा और बताएगा अभी वो कहा मोजूद है
अगर आप किसी और जगह से हो कर आऐ है और याद नहीं आ रहा है की Phone वहा छुट गया या कही और , तो इसे में यह फीचर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है |
अगर घर पर ही कही फोन मिल नहीं रहा है आप रख कर भूल गए है तो आप इसे फूल वॉल्यूम पर रिंग भी करवा सकते है , अगर आपका फोन साइलेंट मोड पर है तब भी यह कम करेगा | बस आपके फोन की बैटरी नही खत्म होनी चाहिए | रिंग का आप्शन आपको Map के निचे नजर आ जाएगा | यह पूरी प्रकिया गूगल के डिवाइस मेनेजर का हिस्सा है |
No comments:
Post a Comment
Don't Spam Links Here